Profile



AWADHESH KUMAR NEMA
A-44, Pocket 2, Sagar Royal Villas, 
Bhopal-462026 (M.P.),India
Contact: +91 9826293761 (India); nemaakg@gmail.com


40 Years of Bright Career in Soil and Water Management

   Educational Qualifications
  • B.Tech. (Agri. Engg.) with Honours in Soil & Water Conservation from JNKVV, Jabalpur (1982)
  • M.Tech. (Agri. Engg.) in Soil & Water Conservation from IIT Kharagpur (1984)
  • Diploma in Human Resource Management from IGNOU (1997)
  • International Training in Watershed Management, Queensland, Australia (2000)

Work Experience

A. Agricultural University

  • Served as Junior Scientist/Assistant Professor (1984–87) at JNKVV, Jabalpur
  • Guided 5 B.Tech and 1 M.Tech research projects; member of advisory committee for 3 others
  • Taught B.Tech. and M.Tech. classes in Soil and Water Engineering

B. Agriculture Department (GoMP)

  • Worked as Asst. Soil Conservation Officer (1987–2010): Implemented Water Course, field Chhanel, Countour and Field Bunding, Percolation tanks, Micro Minor Irrigation Tanks, Stopdams etc. in various subdivisions of Madhya Pradesh viz. Sarangarh(CG), Raigarh, Bilaspur, Sironj, Sehore, Vidisha and Bhopal,
  • Deputy Director Agriculture, Ujjain & Bhopal (2010–2017): Focused on Administrative and Technical command of conccern districts.
  • Joint Director Agriculture (In-Charge), Sagar Division and Project Director, ATMA (2017–2020) :Handled Administrative and Technical Command of 6 District of Madhya Pradesh viz. Sagar, Damoh, Panna, Tikamgarh, Niwari and Chhatarpur.
  • Deputy Director Agricultre/Incharge Joint Director at State Institiute of Agriculture Extension and Training, Bhopal and Directorate of Agricuture MP, Bhopal, Managed Human Resource Planning of Agril Department for whole MP.

C. Panchayat & Rural Development

  • Served as Project Officer, Rajeev Gandhi Watershed Mission, developing successful watershed models near Sehore
  • State-level Guest Faculty for Watershed and Soil & Water Conservation
  • Represented India in Australia on Soil-Water Management 

Key Contributions and Activities

  • Member of State-Level Technical Committees for Minor Irrigation Tanks and Kapildhara Yojana
  • Participated in numerous national and international seminars on watershed, soil, and water conservation
  • Delivered talks on Doordarshan, and served as Guest Faculty for WALMI, NABARD, and Academy of Administration
  • Work featured under “Kamyabi Ki Unchaiya” by GoMP
  • Presented self created “Watershed Chalisa” at Soil Conservation Week and Krishi Mela, Pragati Maidan (2000, 2001), later adopted in GoMP’s Panch-J Model 

Innovations

  • Recharge Therapy: a novel analogy between groundwater recharge and medical treatment
  • Panch-J Model: Jan, Jal, Jamin, Janwar, Jangal – holistic village development
  • Nema’s Simplified Hydrology: makes hydrology easy via body-based measures (pace, hand, angul)
  • Grid-based Soil Sampling: Developed a Pioneering Method which was adopted in PM Soil Health Card Scheme (2015) in Madhya Pradesh as well as many other state of India.
  • Designed Micro Minor Irrigation Tank model aligned with Irrigation Dept. standards 

Publications (Technical + Poetic Blends)

  1. Prabandhan Ke Mantra – 312 practical tips for managers and officers (endorsed by ex-CS Shri R. Parasuram)
  2. Lakshya Prapti Ke Sutra – 108 management lessons inspired by Sita's search in Ramayan
  3. Anmol Mitti Anmol Pani – Doha/Chaupai-based technical manual on agriculture
  4. Bhoo-Jal Chikitsa Paddhati – Medical analogy for groundwater recharge
  5. Bhoo Raksha Kawach – Poetic treatment of soil erosion control
  6. Jalgrahan Kshetra Chalisa – Watershed management in poetic form; widely adopted
  7. Mahapralay Ka Sutra – Flood logic and soil-water conservation
  8. Jaivik Kheti Dohavali – Organic farming methods in verse
  9. Bhoo-Jal Vichar Dohavali – Groundwater indicators via Varahmihir’s methods
  10. Vriksh Mahimavali – Importance of trees in poetic format

Awards & Recognition

  • CM Excellence Award (2013) – For IT use in agriculture
  • CM Lok Seva Award (2014) – For management excellence
  • Rashtriya Gaurav Award (2011) – For service in soil and water conservation

Notable Achievements

  • Selected by GoMP for Australia Study Tour (2000) with CS, Collectors, and CEOs
  • Groundwater Augmentation Model at Phanda Farm (2000) was recognized and replicated state-wide
  • Work in Ichhawar Block (Sehore) and Bhopal received appreciation from CM and Vice President of India
  • Work in Bhopal received appreciation from Vice President of India
  • Jalgrahan Chalisa presented before Union Agriculture Minister; now part of state mission documents
  • Multiple poetic-technical creations popular among farmers and used in official documents
  • Invited to present Nema’s Simplified Hydrology model at Administrative Academy, CAE, ISAE and other National forums

MY CORE STRENTH 
    
Full of Innovative Idea 
Good Analytic Skills
Presentation and Communication Skills
Easy explanation for complex facts
Devotion to profession


विशेष उल्लेखनीय उपलब्धियां 
  • मध्य प्रदेश के इतिहास में मेरे द्वारा तैयार किया गया कृषि विभाग उज्जैन का पहला ब्लाग जिसमें कृषि संबंधी सभी जानकारियों के साथ साथ किसानों की मांग एकत्रित करने हेतु मेरी भी सुनो नाम की सुविधा इजाद की गई 
  • जिसका शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा वर्ष 2013 में उज्जैन में किया गया एवं इसी कार्य के लिये मध्य प्रदेश का एकल श्रेणी का आई टी अवार्ड 2013 मुझे मार्च 2014 में माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा प्रदान  गया 
  • 25 सितम्बर 2014 को लोकसेवा प्रबंधन दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा लोकसेवा प्रबंधन उत्कृष्टता पुरूस्कार 2014 प्रदान किया गया . 
  • भूमि एवं जल संरक्षण प्रबंधन क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिये 11 नवंबर वर्ष 2011 में नई दिल्ली में राष्ट्रीय गौरव अवार्ड प्रदान किया गया । 
  • वर्ष 2012 में ही बेस्ट सिटीजन आफ इंडिया का अवार्ड इंटरनेशनल पब्लिसिंग हाउस नई दिल्ली के द्वारा प्रदान किया गया 
  • मेरे विशिष्ठ कार्यो एवं कार्य शैली को देखते हुये मध्यप्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2000 में 2 माह के विशेष अध्ययन प्रशिक्षण हेतु आस्ट्रेलिया भेजा गया । जिसमें मुख्य सचिव म प्र शासन, तीन कलेक्टर, तीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं तकनीकी पृष्ठभूमि के तीन अधिकारी जिनमें कृषि विभाग से एक मात्र मेरा ही उक्त अध्ययन यात्रा के लिये शासन द्वारा चयन किया गया था ।
  • वर्ष 2000 में भूजल संवर्धन की तकनीकी का पहली बार फंदा फार्म में प्रदर्शन जिसका अवलोकन तत्कालीन मुख्यमंत्री महोदय द्वारा एवं उससे प्रभावित होकर  संपूर्ण मध्यप्रदेश में क्रियान्वित किये जाने हेतु भू जल संवर्धन योजना के रूप में प्रचारित प्रसारित किया गया । 
  • सीहोर जिले के इछावर विकासखंड में जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन के अंतर्गत किये गये भूमि एवं जल प्रबंध संबंधी अभिनव उत्कृष्ट कार्यो की भारत शासन एवं मध्यप्रदे शासन द्वारा अवलोकन कर प्रसंषित किया गया एवं उन कार्यो के छायाचित्रों को तत्समय मध्यप्रदे शासन के अभिलेखों में कामयाबी की नयी उंचाईयों के शीर्षक के अंतर्गत सम्मिलित कर प्रचारित प्रसारित किया गया ।
  • वर्ष 1997 में पंच-ज (जन, जल, जमी, जानवर, जंगल) की अभिकल्पना का विकास किया गया इन्ही पंच ज के विकास को साकार करने के प्रयोजन से  राज्य शासन द्वारा वर्ष 2004 मंे प्रदेश व्यापी पंच-ज अभियान संचालित किया गया । 
  • लघुत्तम सिंचाई योजना के अंतर्गत राज्य में निर्मित किये जाने वाले लघुत्तम सिचाई तालाबों की योजना का परीक्षण किये जाने हेतु गठित  राज्य स्तरीय तकनीकी प्रकोष्ठ में  सदस्य के रूप में तकनीकी परीक्षण का कार्य संचालित किया 
  • राजीव गांधी जलग्रहण मिशन, वाल्मी एवं प्रशासनिक अकादमी में गेस्ट फेकेल्टी के रूप में आंमत्रण तथा अनेक राज्य स्तरीय दलों के सदस्य के रूप में नामांकित एवं राजीव गांधी जलग्रहण मिषन के द्वारा विभिन्न पदों हेतु लिये जाने वाले साक्षात्कारों में विषय विशेषज्ञ के रूप में आमंत्रित किया जाता रहा है । 
  • मेरे द्वारा अभिकल्पित एवं रचित कृषि संबंधी रचनाओं दोहावलियों एवं कवच जैसे भू रक्षा कवच, जलग्रहण क्षेत्र चालीसा, भू जल संग्रह दोहावली, जैविक खेती दोहावली इत्यादि रचनायें जो ग्रामीण क्षेत्र में अत्यंत लोकप्रिय रही है उन रचनाओं को मध्यप्रदेष शासन के मिशन डाकूमंेट के परिशिष्ट  क्रमांक 33 में  स्थान दिया गया । 
  • मेरे द्वारा अभिकल्पित एवं  रचित पुस्तक भू जल चिकित्सा पद्धति जिसमें भू जल संरक्षण की समस्त तकनीकी विधियों को कृषकों कीे चिरपरिचित चिकित्सकीय भाषा में वर्णित किया गया है । इस पुस्तक को  कृषकों एवं कृषि वैज्ञानिकों द्वारा सराहा गया ।  इस तकनीकी विधि में भूमि गत जल संवर्धन हेतु अनेक उपाय बताये गये हैं ।
  • मेरे द्वारा अभिकल्पित एवं रचित लोकप्रिय जलग्रहण क्षेत्र चालीसा को केंद्र शासन द्वारा प्रसंशित किया जाकर नई दिल्ली के प्रगति मैदान में लगने वाले कृषि मेले के उद्घाटन समारोह एवं भूमि संरक्षण सप्ताह 2000 एवं कृषि मेला 2000 एवं 2001 में  आयोजित उद्घाटन समारोह में लगातार तीन बार आमंत्रित कर सम्मानित किया गया 
    • एस डब्लू आई पद्धति के लिये अंकुरित गेहूं बीज को हाथ से बोना कठिन होने से लागत बहुत अधिक आती है । इसके लिये प्रचलित गार्लिक प्लांटर को मेरे द्वारा संशोधित कर सुधार किया गया जिससे अंकुरित गेहूं की बोनी आसानी से संपन्न की जा सकती है । इसका प्रयोग कृषि विज्ञान केंद्र उज्जैन में सफलता पूर्वक किया गया ।